ब्लैक लिस्टेड ठेकेदार से नपा करा रही 10 करोड़ का बांध निर्माण

 ब्लैक लिस्टेड ठेकेदार से नपा करा रही 10 करोड़ का बांध निर्माण
मुलताई। नगर पालिका द्वारा नगर की महत्वपूर्ण हरदोली जलावर्धन योजना का कार्य जल संसाधन विभाग से ब्लैक लिस्टेड हो चुके ठेकेदार से कराया जा रहा है। पूर्व में उक्त ठेकेदार द्वारा बनाए गए एरिगेशन के दो डैम क्षेत्र में फुट चुके हैं ऐसी स्थिति में लगभग 10 करोड़ से बनने वाले हरदोली बांध पर भी कभी भी ग्रहण लग सकता है। पूर्व में उक्त ठेकेदार का इसी योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने का काम भी शंका के दायरे में है। हरदोली योजना के तहत नगर में बिछाई जाने वाली पाइप लाइन उसके भौतिक सत्यापन में कहीं नजर आ रही है तो कहीं नही जिससे तकनिकी अधिकारी भी असमंजस में है। वर्षों से अधर में लटकी इस योजना का कार्य नगरपालिका द्वारा डिफाल्टर ठेकेदार से कराने से यह सवाल उठ रहा है की क्या ये योजना भविष्य में पूरी होगी या नगर का जल संकट चिरस्थाई ही रहेगा। फ़िलहाल रविवार नगर पालिका द्वारा बांध का भूमिपुजन की औपचारिकता तो पूर्ण कर दी गई है लेकिन बांध कब तक पूर्ण होगा या होगा भी की नहीं इसे लेकर नगर सहित उक्त क्षेत्र के भूमि देने वाले किसानो के मन में संशय की स्थिति बानी हुई है।

Source : अक्षय सोनी व राकेश अग्रवाल

7 + 8 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]